धनबाद : लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद कोई भी विकास की नई योजना की शुरुआत नहीं होती है, जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक राज सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधायक मद से जो भी योजनाएं थी सभी का शिलान्यास आचार संहिता लगने से पूर्व कर दिया गया है, ताकि आचार संहिता लगने के बाद कार्य समय पर हो जाए. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दावेदारी के मामले में कहा कि पार्टी के निर्णय पर सब फैसला लिया जाता है. पार्टी अगर उन्हें उम्मीदवार चुनती है तो वह चुनाव के लिए तैयार हैं.
बता दें कि भवन, सड़क सहित कई विकास की योजनाएं विधायक मद से की जाती है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में चुनाव के कारण योजनाएं लंबित न हो इसे ध्यान में रखते हुए विधायक ने करोड़ों की योजनाओं का रविवार को अपने आवासीय कार्यालय से शिलान्यास किया.