Vaishali/Raghopur : राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी सोमवार को राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने सतुआनी के मौके पर स्थानीय ग्रामीण लग्न देव दास के घर पहुंचकर सत्तू खाया और लोगों से आत्मीय संवाद किया.
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब अंबेडकर का देश के संविधान और समाज के निर्माण में योगदान अतुलनीय है. हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि संविधान की रक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहेंगे. संविधान खत्म हुआ तो देश भी टूट जाएगा.” उन्होंने कहा कि राजद ने यह तय किया है कि बिहार के हर पंचायत में अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी.
राजद नेता ने दलित और पिछड़े वर्गों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बाबा साहब ने आरक्षण के माध्यम से दलितों को मुख्यधारा में लाया. लालू जी की सरकार ने पिछड़ों को पहचान दी और मंडल कमीशन को लागू किया. लेकिन भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है.” तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने जनादेश का अपमान किया और भाजपा से हाथ मिला लिया. “हमने पांच लाख नौकरियां दीं और तीन लाख की प्रक्रिया चालू की. भाजपा आई तो सरकार बदल दी गई.”
गरीबों को लेकर राजद का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो गरीबों के लिए कई योजनाएं लागू की जाएंगी :
- दलितों को जमीन, मकान और रोजगार के लिए आर्थिक सहायता
- महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता
- विधवा एवं वृद्धा पेंशन ₹1500 प्रतिमाह
- ₹500 में गैस सिलेंडर
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
उन्होंने कहा, “राजद गरीबों की पार्टी है, जबकि भाजपा अमीरों की पार्टी है. वे नहीं चाहते कि गरीब पढ़े, नौकरी करे या सम्मान से जिए.” कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी यादव ने संविधान, सामाजिक न्याय और आरक्षण की रक्षा के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की.
Also Read : जेपी सेतु पर दरार से हड़कंप, लोकार्पण के दो दिन बाद ही आई दरारें