जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले बुधवार को जामताड़ा में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा, “यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि संथाल बहुल इस क्षेत्र में भाजपा ने एक आदिवासी महिला को टिकट दिया है. इससे यहां के आदिवासी मतदाताओं में उत्साह है, जिसका सकारात्मक परिणाम निश्चित है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद इस क्षेत्र में चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की है. तब और अब, मैंने देखा है कि अब यहां के लोगों में भाजपा के प्रति एक बड़ी जागरूकता और रुझान है.”
कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर इरफान अंसारी के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को सम्मान नहीं देती, तो इरफान के बारे में क्या कहना. मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि वे मतदान के जरिए इसका जवाब दें.” इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, जिला अध्यक्ष सुमित शरण, निर्मल सोरेन और अन्य कई नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मेलन में आदिवासी मोर्चा के प्रति स्थानीय लोगों की जागरूकता और समर्थन स्पष्ट रूप से देखने को मिला.