Ranchi : राजधानी रांची में गुजरे दो रोज में भाजपा नेता अनिल टाइगर और आजसू नेता भूपल साव की नृशंस हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के अपने X हैंडल पर पोस्ट कर सीएम हेमंत सोरेन को हत्याओं की जिम्मेदारी लेने की बात लिखी है। बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “@HemantSorenJMM जी, आपको यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाईयां देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों के भीतर हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदार भी लें। आपके द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक है कि जनता असमय ही काल के गाल में समा जा रही है। सुहागिनों का सिंदूर मिट जा रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं, पूरा परिवार उजड़ जा रहा है। हेमंत जी, विपक्ष तो आपका हर वार झेल जाएगा लेकिन संरक्षित अपराधियों द्वारा जनता पर वार मत कराइए। ये डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करिए, अन्यथा विपक्ष भी वार का पलटवार करना जानता है!”
. @HemantSorenJMM जी, आपको यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाईयां देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों के भीतर हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदार भी लें।
आपके द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक है कि जनता असमय ही काल के गाल में समा जा रही है।…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 28, 2025
Also Read : भूपल साहू की ह’त्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, किया चक्का जाम
Also Read : भूपल साव ह’त्याकांड : उबाल पर लोगों का गुस्सा, पंडरा से रातू तक सभी दुकानें बंद
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्या कांड : अपराधी की गिरफ्तारी समय का विडियो और रांची पुलिस की FIR में जमीन-आसमान का अंतर
Also Read : पंडरा में जूता दुकानदार की गला रेतकर ह’त्या का प्रयास, अस्पताल में इलाजरत
Also Read : इस दिन होगा रामलला का सूर्य किरण तिलक, 28 मार्च को ट्रायल…जानें क्या है खास
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : ओरमांझी में NH-33 को बंद समर्थकों ने किया जाम, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
Also Read : सांसदों के वेतन-भत्ते में 24 प्रतिशत का इजाफा, अब मिलेगा 1.24 लाख रुपये वेतन..