जमुई : जमुई के झाझा थाना इलाके के छोटी चानवरी गांव में 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान मोहित पासवान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम मोहित ने अपनी सौतेली मां रीता देवी से बाहर जाने के लिए बाइक मांगी थी। बाइक देने से मना किया तो गुस्से में आकर उसने कमरे में फांसी लगा ली।
मंगलवार सुबह जब मोहित के रूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने अंदर खिड़की से झांक कर देखा। मोहित का शव फंदे से लटका हुआ था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की दादी ने अपनी बहू पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।
मोहित की दादी का कहना है कि अगस्त महीने में ही उसके पिता की भी हत्या हुई थी। अपराधियों ने मोहित के पिता को गोली मार दी थी। वहीं, मोहित की मां ने ही उसकी हत्या की हैं। झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है।