रांची। रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या का जिम्मा छोटू कुजूर ने लिया है। छोटू कुजूर ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान इस बात को स्वीकार किया है। छोटू कुजूर ने कहा है कि पुलिस प्रशासन अगर परिवार के सदस्यों को परेशान करेगी, तो हर पांच दिन में हत्या होगी। कमल भूषण पुलिस के साथ मिलकर मेरे परिवार को बहुत परेशान कर चुकी है।

कमल भूषण के बेटे की भी होगी हत्या
मोबाइल पर बातचीत के दौरान छोटू कुजूर ने कहा कि कमल भूषण के बेटे का भी हत्या होगा। कोई रोक नही सकता है। बेटे की हत्या के बारे में कारण पूछने पर छोटू ने कहा कि कमल भूषण का बेटा भी गाली गलौज करता था। उसका भी मन बढ़ा हुआ है।

क्या है मामला
रातू रोड में जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड में हुई है। हत्या के वक्त कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे। इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी। जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है। गोली लगते ही कमल भूषण मौके पर ही गिर गये। जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास स्थित चौधरी नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share.
Exit mobile version