Khunti : तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने चुनावी वादे के अनुरूप किसानों को बड़ी सौगात दी। डोडमा और सुंदारी पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गंगई टोली गांव के पास चेकडैम निर्माण की आधारशिला रखी। इस चेकडैम के बनने से दोनों पंचायतों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और किसान फसल उपजा सकेंगे।
शिलान्यास के दौरान ही विधायक ने संवेदक को स्पष्ट चेतावनी दे दी कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कोई कमी आई, तो फिर इस पर बुलडोजर भी चल सकता है। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के बानो में घटिया पुलिया निर्माण हो रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा हमें मिली तो हमने बुल्डोजर से उसे ध्वस्त करा दिया।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता पर नजर वे भी रखें। अगर कोई गड़बड़ी पाई गयी, तो हमें बताएं, ताकि इसपर उचित कार्रवाई हो सके।
मौके पर झामुमो के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, तोरपा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, जेएमएम के तोरपा प्रखंड सचिव जेम्स आईद, जयदीप तोपनो, बीस सूत्री अध्यक्ष अमृत तोपनो, डोड़मा पंचायत की मुखिया अगाथा भेंगरा, दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा