गोड्डा: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आज अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने वर्तमान सरकार के बारे में कई महत्वपूर्ण बयान दिए. निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है और सरकार पूरी तरह से नहीं बनी है, इस कारण फिलहाल वह सरकार के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ समय दिया जाना चाहिए, और वे छह महीने बाद सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी राय देंगे. इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि जनता हमसे कहीं आगे है और वह खुद अपनी समस्याओं और अनुभवों से इस सरकार की कार्यप्रणाली को महसूस कर रही है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री के नारे “एक हैं, तो सेफ हैं” के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके लिए भविष्य में राजनीतिक मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. निशिकांत ने यह भी कहा कि ऐसे लोग भविष्य में राजनीति में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे.