रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रबंधन रेस है. वहीं डायरेक्टर मोर्चा संभालते ही एक्शन मोड में है. एक के बाद एक नए आदेश ने खलबली मचा दी है. पहले एमआर के विजिट के लिए उन्होंने समय तय किया. अब उन्होंने एक और आदेश जारी किया है. जिसके तहत शनिवार को छोड़ अन्य दिनों में अगर हॉस्पिटल में घूमते हुए एमआर नजर आते हैं तो उनकी कंपनी की दवाओं को बैन कर दिया जाएगा. डायरेक्टर ने इस आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है.

शनिवार को एक घंटे कर सकेंगे विजिट

डायरेक्टर ने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि ओपीडी के समय डॉक्टरों को विजिट करने से मरीजों को परेशानी होती है. वे डॉक्टरों से तो मिल लेते है. लेकिन इसका खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं. चूंकि ओपीडी में राज्यभर से मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. वहीं देर होने पर उन्हें रांची में ही रूकना पड़ता है. ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ जाती है. वहीं एक्सट्रा खर्च होता है सो अलग. इसलिए शनिवार को एक घंटे का समय डॉक्टरों से मिलने के लिए निर्धारित कर दिया जाएगा. केवल दिए गए समय पर ही दवा कंपनियों के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) डॉक्टरों को विजिट करेंगे. इसके अलावा एमआर के हॉस्पिटल कैंपस में घूमने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

Share.
Exit mobile version