रांची : झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की थी, जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पीएम का कार्यक्रम होता है तो हवाई यात्रा रोक दी जाती है, यही नियम है
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च पदाधिकारी हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर निर्धारित नियमों का पालन किया जाता है. जब पीएम का कार्यक्रम होता है, तो उनकी सुरक्षा के मद्देनजर हवाई यातायात कुछ समय के लिए रोका जाता है. ये नियम हर जगह लागू होते हैं, चाहे वह असम हो या झारखंड. अगर पीएम का कोई चुनावी कार्यक्रम हो, तो हम उस दिन अपने कार्यक्रम को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर देते हैं.”
हेमंत चुनाव हारने वाले हैं, बहाने बना रहे हैं
सरमा ने आगे कहा, “हेमंत सोरेन अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक आरोप लगाते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे घबराए हुए हैं. उन्हें यह समझ में आ चुका है कि वे आगामी चुनावों में हारने वाले हैं, और अब वे बहाने बना रहे हैं.”
पीएम का प्रोग्राम सीएमओ के साथ साझा किया जाता है
हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गोपनीय नहीं होता और इसे सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के साथ साझा किया जाता है, ताकि सभी अपने कार्यक्रम को उसी हिसाब से आयोजित कर सकें. उनका यह बयान हेमंत सोरेन की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आपत्ति उठाई थी. श्री सरमा का यह बयान राज्य में सियासी माहौल को और गरमा सकता है, खासकर जब चुनावी रण में भाजपा और झामुमो के बीच खींचतान तेज हो गई है.
https://x.com/ANI/status/1853667515425267997