रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया. पोस्ट में उन्होंने रविवार को रांची के नामकुम इलाके में हुए कारोबारी मधु राय की हत्या का जिक्र करते हुए राज्य में बढ़ती हत्याओं पर चिंता जताई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जमीन कारोबारी और आम नागरिकों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे प्रदेशवासियों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन सरकार के नेतृत्व में अपराधियों का हौसला बढ़ा है, जिससे रांची और पूरे झारखंड में खौफ का माहौल बना हुआ है.
रांची में पांच सालों में 50 हत्याएं
उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में केवल रांची शहर में करीब 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मधु राय की हत्या ने न केवल रांची, बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. बाबूलाल ने कहा कि सरेआम गोलीबारी और पुलिस की नाकामी ने यह साबित कर दिया है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि अब जमीन विवाद केवल सामान्य झगड़ा नहीं रह गया है, बल्कि यह एक खतरनाक खूनी खेल बन चुका है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है. उन्होंने यह सवाल उठाया कि आखिर कब तक झारखंड के लोग इस डर में जीते रहेंगे, और कब तक प्रशासन और शासन ऐसी घटनाओं पर अपनी आंखें मूंदे रहेगा.
सुरक्षा के ठोस कदम उठाने की अपील
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार से अपील की कि वह जागे और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे ताकि झारखंड में इस खूनी खेल का अंत हो सके.