फोन हमारे ज़िंदगी का अहम हिस्सा जिसे हम अपने से कभी भी दूर नहीं करते. इसमे हमारा पर्सनल डाटा से लेकर बैंक की लॉगिन डिटेल्स आदि तक शामिल होती है. अगर ये हैक हो जाए तो ये किसी सदमे से कम नहीं है और नुकसान होगा वो अलग.

तो इसलिए आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे है, जिसके मदद से उजर्स बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है की उनका फोन कौन चला रहा है. एंड्रॉयड फोन में एक खास फीचर्स है जिसकी मदद से आप हेकर्स या अन्य कोई आपके बातों को चोरी-छिपे सुन रहा है तो आप इसका पता लगा सकते है. एंड्रॉयड फोन में कैमरा या माइक को चलाते है तो, टॉप राइट पर उसका एक मिनी आइकान बनकर आ जाता है. ये ग्रीन डॉट के रूप में भी आता है. ऐसे में अगर आप कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं करते है, उसके बाद भी मोबाईल स्क्रीन पर ग्रीन डॉट या मिनी आइकान बनकर आता है तो समझिए आपके ऊपर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में तुरंत आप माइक और कैमरा को अक्सेस करने वाले एप का पता लगाए. संदिग्ध एप नजर आने पर तुरंत आप उसको अनइंस्टॉल कर सकते है, और आप अपने फोन को “फैक्ट्री डाटा रेसेट” भी कर सकते है. ऐसा करने में हो सकता है की आपके कई जरूरी एप अनइंस्टॉल हो जाए. पर ऐसा करने से आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते है.

Share.
Exit mobile version