रांची : शहर के जलाशयों को बचाने को लेकर रांची नगर निगम रेस हो गया है. ऐसे में जलाशयों में कचरा डालने वालों की अब खैर नहीं है. चूंकि रांची नगर निगम गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई कर ली है. वहीं उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. बता दें कि जलाशयों में गंदगी फैलाने वालों के लिए नगर निगम ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके लिए नगर निगम ने एक कंप्लेन नंबर 9431104429 भी जारी कर दिया है. जिस पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते है. इसके बाद नगर निगम संबंधित लोगों पर कार्रवाई करेगा.
फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है. शहर के जलाशयों में पूजन सामग्री के अलावा प्रतिमा विसर्जन के लिए कुंड बनाए गए है. अब ये कुंड हमेशा के लिए रहेंगे. जिसमें लोगों से पूजन सामग्री विसर्जित करने की अपील की गई है. इसके अलावा लोगों से प्लास्टिक जलाशयों में नहीं डालने को कहा गया है. इससे लोग अपने धार्मिक अनुष्ठान के बाद सामग्री का विसर्जन जलाशयों में बनाए गए कुंड में कर सकेंगे. वहीं नगर निगम को भी जलाशयों की सफाई के लिए मशक्कत नहीं करनी होगी.
हाईकोर्ट की फटकार के बाद रांची नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुली है. जलाशयों पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जलाशयों को साफ और स्वच्छ भी रखने का निर्देश है. इसके बाद से ही निगम के अधिकारी रेस है. जलाशयों को बचाने के लिए इसकी सफाई कराई जा रही है. करोड़ों रुपए की मशीनें इसलिए खरीदी गई है ताकि जलाशयों की प्रापर सफाई भी कराई जा सके. वहीं तालाबों में जमा गाद को आसानी से निकाला जा सके.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.