नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि अगर दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द होते हैं, तो उनकी पार्टी सभी 70 सीटें जीत जाएगी. सिसोदिया ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के बाद कहा कि अगर चुनाव आज होते हैं तो आम आदमी पार्टी वोटों का 70 प्रतिशत प्राप्त करेगी. सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उन्हें और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामलों में जेल में डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, मैंने देखा कि भाजपा के लोग मेरे प्रति लोगों के प्यार और समर्थन से परेशान थे. जब मैं तिहाड़ जेल से रिहा हुआ तो भाजपा ने टिप्पणी की कि मैं मुस्कुराता हुआ बाहर आया. मैं इसलिए मुस्कुराया क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया.
सिसोदिया ने पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतने की बात याद की, जबकि हाल के लोकसभा चुनावों में आप को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में 17 महीने तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद इस महीने की शुरुआत में रिहा हुए हैं. सिसोदिया ने कहा कि जेल से बाहर आकर वह और भी मजबूत महसूस करते हैं और उनकी पार्टी इस कठिन समय में भी एकजुट रही है.