रांची : अगर आपको भी दो हफ्ता या उससे अधिक समय से खांसी है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसके लिए हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 1800116666, 104 जारी किया है. जिस पर कॉल करने पर आपकी मदद की जाएगी. वहीं जरूरत पड़ने पर इलाज भी मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी इलाज की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत इलाज पूरी तरह से निशुल्क है. वहीं दवाएं भी बिना किसी चार्ज के दी जा रही है. बता दें कि 2025 तक देश से टीबी को पूरी तरह से खत्म करने का निर्णय लिया गया है.
टीबी मरीजों को प्रापर भोजन के साथ सप्लीमेंट की जरूरत भी पड़ती है. ऐसे में सरकार की ओर से सीधे मरीजों के खाते में 500 रुपए हर महीने देने का प्रावधान किया गया है. यह मरीजों को तबतक दिया जाता है जबतक कि वे पूरी तरह से ठीक न हो जाए. वहीं अब मरीजों की पहचान के अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए टीबी मित्र बनाए गए है. ये लोग टीबी को मात देने के बाद लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है.
सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों को टीबी के मरीजों की पहचान के बाद सूचना देने को कहा गया है. जिससे कि विभाग के पास मरीजों की सही जानकारी उपलब्ध हो. इसके अलावा मरीजों की पहचान के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर देने को कहा गया है ताकि टीबी को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि जागरूकता से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन अब लोग बचाव के भी इंतजाम कर रहे है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.