हजारीबाग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजपा सरकार बनने के बाद पहली रामनवमी में मैं खुद हजारीबाग आऊंगा. देखता हूं कि कौन हिंदुओं को रोकता है. बता दें कि हजारीबाग में हर साल रामनवमी के अवसर पर हंगामा होता है. दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न होता है. इस दौरान आगजनी, पत्थरबाजी समेत मारपीट तक होती है. गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को हजारीबाग में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
भ्रष्ट कांग्रेस, जेएमएम की सरकार उखाड़ फेंकें
अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस, जेएमएम सरकार पूरे देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है. इसे बदलने की जरूरत है. अगर आप इस भ्रष्टाचार को रोकना चाहते हैं, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकें. जिन लोगों ने आपका पैसा चुराया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा”.
राहुल की 4 पीढियां भी 370 लागू नहीं कर सकती
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर, काशीनाथ कॉरिडोर बनाया. मोदी सरकार देश के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हजारीबाग में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढियां भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू नहीं कर पाएंगी.
https://x.com/ANI/status/1855168790188994751
Also Read: छतरपुर में गरजे अमित शाह, बोले-नहीं मिलेगा अल्पसंख्यकों को आरक्षण