जामताड़ा : भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की रैली में शामिल होने जामताड़ा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यदि भाजपा की सरकार झारखंड में बनती है तो संथाल परगना से सबसे पहले घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बनने के कगार पर खड़ा है. संथाल परगना के भोले-भाले आदिवासी युवतियों को बहला-फुसला कर घुसपैठिये इनसे शादी कर रहे हैं और यहां की लचर कानून व्यवस्था का नाजायज फायदा उठाकर समाज पर हावी होते जा रहे हैं.

भाजपा सरकार कानून बनाएगी और घुसपैठियों के पर कतरे जाएंगे

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून बनाएगी और उस कानून के तहत इन घुसपैठियों के बढ़ते हुए अधिकारों को रोका जाएगा. जो भी आदिवासी युवतियां इन घुसपैठियों से विवाह कर रही हैं उनके बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं मिलेगा और वो महिला कभी भी यहां एकल पद पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी. ना मुखिया बन सकेगी और न ही जिला परिषद अध्यक्ष. कहा कि सरकार बनी तो झारखंड में एनआरसी लागू होगा और ऐसा कानून बनेगा, जिससे इन घुसपैठियों को कानून के रास्ते से धक्का देकर निकाला जा सके. साथ ही नाजायज तरीके से आदिवासी युवतियों के साथ विवाह करके यह मुखिया जैसे पदों पर इनडायरेक्ट रूप से हावी हो रहे हैं, उसे भी रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि आज जामताड़ा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह तथा समर्थन का जो रूप देखने को मिला, उससे मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि सीता सोरेन हर हाल में यहां से चुनाव जीतेगी और इस क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास करेंगी.

Also Read: झारखंड में माटी और बेटी संकट में है : शिवराज सिंह चौहान

Share.
Exit mobile version