रांची : ‘ईडी-सीटी होश में आओ’ ‘केंद्र सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारों के साथ तख्तियां लेकर हजारों की संख्या में आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को रांची में प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हो रही कार्रवाई की विरोध में आदिवासी संगठन मोरहाबादी में एकजूट हुए और फिर वहां से राजभवन तक मार्च किया. प्रदर्शन में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थीं, सभी केंद्र सराकर और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आईं.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि हेमंत सोरेन एक आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. केंद्र की सरकार राज्य सरकार को गिराना चाहती है, इसलिए वे ईडी के द्वारा प्रहार कर रही है. लोगों ने कहा कि यदि हेमंत सोरेन पर कार्रवाई होगी, तो राज्यभर में उग्र प्रदर्शन होगा. बता दें कि इसके पहले भी कार्रवाई के विरोध में साहेबगंज बंद बुलाया जा चुका है.
हेमंत पर कार्रवाई बर्दाश्त नहीं
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि यदि हमारे मुख्यमंत्री को परेशान किया जाता है, तो आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेगा. उनपर कार्रवाई हुई, तो जहरीला तीर चेलगा. उन्होंने केंद्र की सरकार और प्रवर्तन निदेशालय को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे राज्य में आदिवासी संगठन आक्रोश में हैं, चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास राज्य के आदिवासियों को उकसा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का साथ पूरा आदिवासी समाज खड़ा है.
कल होगी मुख्यमंत्री से पूछताछ
सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए कल 20 जनवरी का समय तय किया गया है. दोपहर 12 बजे तक अधिकारियों के सीएम आवास पहुंचने की उम्मीद है. कल सीएम का बयान दर्ज होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ईडी मुख्यमंत्री पर कब और किस तरह की कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि ईडी के आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री अपना बयान दर्ज करवाने का लिए राजी हुए हैं. इसके पहले वे ईडी के समन को गैर संवैधानिक बताते हुए नजरअंदाज करते रहे. हाल ही में उनके प्रेस सलाहकार के घर भी छापा पड़ने के बाद राज्य में राजनितिक माहौल और भी गर्म हो गया है.