श्रीनगर : श्रीनगर के लावपोरा इलाके के पास श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक आईईडी सिलेंडर बरामद किया गया है. आईईडी मिलने से इलाके में हड़कंप फैल गया है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस ने पुष्टी नहीं की है. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध वस्तु थी जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए यातायात को रोका गया है.
राजोरी-पुंछ में सर्च ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी
जम्मू संभाग के जिला पुंछ और राजोरी के जंगलों में छिपे दहशतगर्दों की तलाश में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रीय राइफल, सेना के पैरा कमांडो, सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और पुलिस की एसओजी ने जंगलों को खंगाला. ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली जा रही है.
सुरक्षाबल राजोरी के बुद्धल, थन्नामंडी, दरहाल, शाहदरा शरीफ, डीकेजी, भंगाई, मंजाकोट, कोटरंका के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. घने जंगलों में बनी गुफाओं में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन से भी तलाश की जा रही है. सूत्रों के अनुसार गुफाओं में आतंकी घात लगाकर बैठे होते हैं. ऐसे में जवान बड़ी सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़की का फोटो लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, छानबीन करने पहुंची पुलिस पर पथराव, वर्दी भी फाड़ी