श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर मिले शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) को सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह निष्क्रिय कर दिया।
सुरक्षा अधिकारी ने यहां बताया कि बांदीपोरा जिले के अष्टांगू इलाके में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त दल को तड़के राजमार्ग पर सफाई के दौरान संदिग्ध शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) मिला।
उन्होंने कहा, “बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और आईईडी को नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।”
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आईईडी का पता चलने के बाद राजमार्ग पर रोके गये यातायात को बहाल कर दिया है।