चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में आईईडी विस्फोट (IED Blast) में पांच जवान घायल हो गए. घायल जवान कोबरा बटालियन के हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सलियों से मुठभेड़
चाईबासा के तुम्बाहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इसमें पांच जवानों की हल्की चोट आई है. इस दौरान सुरक्षाबलों और मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने पर मजबूर हुए. इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
घालय जवानों को लाया गया रांची
जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जन बुरू में हुआ. जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट में घालय हुए 5 जवान में से 4 जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.
रांची लाए गए सभी जवान कोबरा बटालियन के बताए जा रहे है. सभी घायल जवानों को चॉपर के जरिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. एयरलिफ्ट कर जवानों को राजधानी के खेलगांव में उतारा गया जहां से उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी घायल जवानों का इलाज चल रहा है.