हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग ने हजारीबाग में आइडियल पैथोलॉजी के अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया है. टीम ने ये कार्रवाई आतंकी डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी के बाद की है. इश्तियाक, को झारखंड एटीएस ने रांची से अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के संदिग्ध आतंकी के रूप में पकड़ा था. वह हजारीबाग के आइडियल पैथोलॉजी में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार इश्तियाक हजारीबाग में प्रत्येक दिन रविवार को छोड़कर दोपहर 12 से 3:30 बजे तक काम करता था. उनकी नियमित उपस्थिति की जानकारी भी मिली है कि वे 5 दिसंबर 2022 से हजारीबाग में सक्रिय थे.
सिविल सर्जन ने की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि दो स्वास्थ्य कर्मी जो सेंटर में काम कर रहे थे. इश्तियाक के नाम को बदलकर दूसरे डॉक्टर का नाम एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी सामने आने के बाद हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने अल्ट्रासाउंड यूनिट को तत्काल सील करने का आदेश जारी किया. सीलिंग के दौरान दारू अंचल के पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू, डॉ सुभाष प्रसाद और डॉ राहुल कुमार मौजूद थे.
एनआईए कर रही मामले की जांच
अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट के आतंकी डॉक्टर इश्तियाक की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े आतंकी मॉड्यूल के खुलासे की आशंका जताई जा रही है. एनआईए इस मामले की जांच कर रही है और हजारीबाग से संदिग्ध फैजान अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है. फैजान अहमद से दिल्ली में पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि वह डॉक्टर इश्तियाक के लगातार संपर्क में था. पूरे मामले में हजारीबाग में एक बड़ा स्लीपर सेल तैयार करने की योजना के संकेत भी मिल रहे हैं, जिसमें डॉक्टर इश्तियाक और फैजान अहमद की अहम भूमिका बताई जा रही है.