रांची : कश्मीर और शिमला में बर्फबारी का असर अब झारखंड में भी दिखने लगा है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे दिन में भी राहत नहीं मिल रही. बर्फीली हवा सीधे हड्डियों को छूने जैसी महसूस हो रही है. इससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
कई जिलों में गिरा पारा
राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है, जिसका असर लोगों की दिनचर्या पर साफ नजर आ रहा है. खासकर सुबह और शाम के वक्त सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. सोमवार को राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कांके में यह 3 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.
कांके में जमीं ओस की बूंदें
रांची के कांके क्षेत्र में ठंड के कारण कई जगहों पर ओस की बूंदें जम गईं. डेविस मनोचिकित्सा संस्थान के पुआल में सुबह बर्फ जैसी ओस की बूंदें देखने को मिलीं. इसके अलावा मैक्लुस्कीगंज में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा.
मौसम विभाग ने 20-21 को जताई बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 20 और 21 दिसंबर को कोल्हान क्षेत्र में कई स्थानों पर बादल और हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में भी बादल छाए रह सकते हैं, जिससे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है. हालांकि, अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही, बादल और बारिश के कारण घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम में यह बदलाव 22 दिसंबर से खत्म होगा, जिसके बाद एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
Also Read: राष्ट्रपति का बनाया फेक FB अकाउंट फिर झारखंड के युवक को भेज दिया यह मैसेज