Joharlive Team
रांची/देवघर। आईसीआईसीआई बैंक देवघर शाखा के खाताधारक से 1 करोड़ ठगी मामले में देवघर पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में अजित मंडल, चेतलाल मंडल, शमीम अख्तर, राजू मंडल, मुकेश मंडल, कृष्णा यादव, लल्लू कुमार और दिनेश कुमार शामिल है। सभी साइबर अपराधियों को पुलिस में अलग-अलग जगह से पकड़ा है। उक्त जानकारी देवघर एसपी पीयूष पांडेय ने दी। उन्होंने कहा कि साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों को दबोचा है। इनलोगों के पास से पुलिस ने 29 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 15 पीस सीम, 53 पीस अलग-अलग बैंक के एटीएम, एमएस आर एक्स6(बीटी) क्लोनिंग मशीन और 1.20 लाख नगद शामिल है। छापेमारी टीम में पीएसआई शैलेश कुमार पांडेय, पांडु सामद, प्रेम प्रदीप कुमार, दीपेश कुमार, विक्रम कुमार सिंह, जयराम पंडित, सपन कुमार मंडल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।
पहले तीन, फिर पांच अपराधी की हुई है गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक से करोड़ों की ठगी मामले के बाद पुलिस टीम कई जगह छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले तीन अपराधियों को पकड़ा। जिसमें अजित मंडल, चेतलाल मंडल और शमीम अख्तर शामिल है। पुलिस टीम को पहले अपराधियों ने कोई जानकारी नही दी। मगर, इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो पांच अन्य अपराधी के बारे में जानकारी दी। फिर पुलिस टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से सभी अपराधियों को पकड़ा है।
59 लोगों से बैंक खाते की डिटेल लेकर की गयी ठगी
जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने खाताधारकों को फोन करके खुद को बैंक अधिकारी बता कर केवाइसी अपडेट करने के नाम पर सभी लोगों से उनकी डिटेल ले ली और खाते से पैसे निकाल लिये थे।इससे पूर्व उनलोगों ने चेतावनी दी कि यदि केवाइसी अपडेट नहीं करेंगे, तो खाता बंद हो जायेगा। जिन लोगों के खाते से पैसे उड़ाये गये, वे देश के कई राज्यों के हैं। आइसीआइसीआइ बैंक के अलग-अलग जगहों के 74 ग्राहकों को साइबर अपराधियों ने फोन किया था। इनमें से 59 लोगों की डिटेल लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लिये गये। जिन नंबरों से साइबर अपराधियों के द्वारा कॉल किया गया था उनका लोकेशन देवघर में मिला था।