Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर कड़ा अल्टीमेटम दिया है. आईसीसी ने पाकिस्तान से साफ कहा है कि यदि वह बीसीसीआई के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किसी और देश में किया जाएगा और इसमें पाकिस्तान को शामिल भी नहीं किया जाएगा.
हाइब्रिड मॉडल पर सभी देशों की मंजूरी
बता दें कि आईसीसी और अन्य देशों के बोर्डों द्वारा हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलने के बावजूद PCB ने इस मॉडल को खारिज कर दिया था. यह मॉडल भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रा की सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रस्तावित किया गया था. यदि यह मॉडल अपनाया जाता है तो भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे.
…तो चैंपियंस ट्राफी में शामिल भी नहीं होगा पाकिस्तान
आईसीसी ने बैठक में पीसीबी के अड़ियल रुख के बावजूद उसे यह समझाने की कोशिश की कि हाइब्रिड मॉडल ही सबसे व्यावहारिक समाधान है. ICC के सूत्रों के अनुसार, कोई भी प्रसारणकर्ता उस टूर्नामेंट के लिए पैसा नहीं देगा, जिसमें भारत शामिल नहीं होगा और पाकिस्तान इसे अच्छी तरह से समझता भी है. इसके बावजूद अगर पीसीबी नहीं मानता है तो उसे टूर्नामेंट में शामिल होने से भी वंचित रहना पड़ सकता है.