Johar Live Desk : आज, बुधवार 19 फरवरी से Champions Trophy 2025 की शुरुआत हो रही है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. ICC टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान के अलावा दुबई में भी होंगे. पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच खेले जाएंगे. Champions Trophy 2025 का पहला मैच PAK Vs NZ के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच होने के कारण इसपर सभी की नजरें टिकी है. भारतीय समय के मुताबिक इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होगी.
कराची स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की संभावना है जिससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि इस पिच पर बाद में स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन गेंद के ज्यादा टर्न होने की उम्मीद नहीं है और अगर दूसरी पारी में ओस आती है तो वहां गेंदबाजों के लिए काम और मुश्किल हो जाएगा.
कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे
कराची स्टेडियम में अब तक 78 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 39 मौकों पर जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 36 बार ही जीत हासिल की है. ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेंगे वो पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.
29 साल के बाद किसी ICC टूर्नामेंट ने दी दस्तक
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में करीब तीन दशकों बाद हो रहा है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में किसी ICC टूर्नामेंट की मेज़बानी की थी, जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था. पाकिस्तान के लिए ये ICC टूर्नामेंट किसी जीवन रक्षक दवा से कम नहीं है, क्योंकि 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद लगभग एक दशक तक पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ था. हालाँकि, समय के साथ कुछ टीमें पाकिस्तान आने लगीं. अब भारत ही एकमात्र देश है, जो क्रिकेट के लिए पाकिस्तान नहीं जाता.
Champions Trophy की मेज़बानी पाकिस्तान के पास होने के बावजूद भारतीय टीम अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगी. Semi-finals और फाइनल मैच दुबई में ही आयोजित होगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. हाल ही में PAK और NZ के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. अब यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए साख की लड़ाई है, क्योंकि इस मैच में जीतने वाली टीम के Semi-finals में पहुंचने के चांस ज्यादा होंगे.
Also Read : पलामू DC की बड़ी कार्रवाई, इन तीन अधिकारियों पर लगाया अर्थदंड