रांची : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही नगर विकास एंव आवास विभाग के सचिव के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि विनय चौबे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जून 2021 में ही उन्हें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का सचिव नियुक्त किया गया था.

चौबे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का प्रभारी था. जब मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया, तो मुझे प्रधान सचिव पद छोड़ना पड़ा. मैंने अन्य सभी अतिरिक्त प्रभार भी त्याग दिए. उन्होंने कहा कि मैं कार्मिक विभाग में शामिल हो गया हूं और अब नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहा हूं.

गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया था. अब मुख्य सचिव एल खियांग्ते गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

इसे भी पढ़ें: SSP के आदेश पर रांची में पांच पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Share.
Exit mobile version