रांची. IAS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. रांची में ईडी की टीम पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक दोनों से रांची स्थित ईडी दफ्तर में अलग-अलग कमरों में पूछताछ चल रही है. दोनों से बरामद पैसों और दस्तावेजों के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं. पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने सीए सुमन कुमार से उनके घर से बरामद 17 करोड़ रुपये के सोर्स के बारे में पूछा है.
साथ ही किन किन लोगों से उनका संपर्क है. खासकर बड़े सरकारी अधिकारियों के बारे में सवाल किये गये हैं. उनके घर से बरामद दस्तावेजों के बारे में भी सुमन कुमार पूछताछ की जा रही है. उधर दूसरे कमरे में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी सवाल जवाब किये जा रहे हैं. उनके भी बरामद दस्तावेजों और पैसे के बारे में पूछा गया है. उनके अस्पताल का कुल आय – व्यय से लेकर उनके नाम पर तमाम चल-अचल संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ली गई है. सारे सवालों का जबाव अभिषेक झा से लिखित तौर पर लिया जा रहा है.
अभिषेक झा अपना बयान खुद लिख रहे हैं. बता दें मनरेगा घोटाले में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. उनके सीए सुमन कुमार के घर को भी खंगाला गया, जहां से ईडी को 17 करोड़ रुपये नकद और 150 करोड़ के निवेश संबंधी दस्तावेज बरामद हुए. शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिनों तक रांची में ईडी की टीम पूजा सिंघल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर कार्रवाई करती रही