रांची। आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस पूजा सिंघल और उनके दुसरे पति अभिषेक झा को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया। आज ईडी ने पूछताछ के दौरान उन दोनों को अरेस्ट कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल और उनके दुसरे पति अभिषेक झा ने पूछताछ में कई तरह के राज आखिरकार उगल ही दिया। इसके बाद अंतत: ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया. हालांकि, अभिषेक झा का क्या होगा अभी तय नहीं हो पाया है। उनसे अब भी पूछताछ जारी है। सिंघल को मेडिकल जांच सदर अस्पताल के टीम करेगी। इसके बाद ईडी से कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद ईडी उसे रिमांड पर ले सकती है या जेल भेजा जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। ईडी ने मनी लौड्रिंग में पूजा सिंघल को दोषी पाया गया है।

पूजा सिंघल से दूसरे दिन आज बुधवार को ईडी ऑफिस पहुंची दुसरे दिन भी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से ईडी पूछताछ होती रही। बतातें चलें कि आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मंगलवार को इडी के समक्ष हाजिर हुईं थी। इडी ने मंगलवार को उनसे उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। इसके अतिरिक्त पूजा से पल्स अस्तपाल निर्माण, इससे जुड़े जमीन के मामले, सुमन सिंह के पास से जब्त राशि सहित कई मामलों पर ईडी ने पूछताछ की गयी। आज तीसरे दिन पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अलावा सीए सुमन कुमार से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। पूजा सिंघल व अभिषेक झा को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे इडी कार्यालय पहुंचीं थी। यहां नौ घंटे चली पूछताछ के बाद देर शाम आठ बजे दोनों को छोड़ दिया गया था। राजधानी के अलावा दूसरे राज्यों में इडी की ओर से छापेमारी के दौरान जो कागजात जब्त किये गये, उन्हें मंगलवार को दो बक्सों में रांची स्थित इडी कार्यालय लाया गया था।झारखंड के अलावा इडी ने बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की थी।

Share.
Exit mobile version