रांचीः IAS पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी आज साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी ईडी दफ्तर तलब किए गये हैं. विभूति कुमार को ईडी ने पिछलो दिनों समन भेजकर ऑफिस आने को कहा था. लेकिन बेटी की शादी की वजह से उन्होंने समय ले लिया था. दरअसल, विभूति कुमार को पूजा सिंघल का बेहद करीबी बताया जाता है. वह खूंटी जिला में भी पदस्थापित रह चुके हैं, जहां कभी पूजा सिंघल डीसी हुआ करती थीं.
इनके नाम की चर्चा विधानसभा में भी हो चुकी है. उनपर रसूखदारों के नाम खनन पट्टा आवंटित कराने का आरोप लगता रहा है. इससे पहले ईडी की टीम दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ कर चुकी है. आपको बता दें कि 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा वित्तीय गड़बड़ी मामले में छापेमारी की थी. इसमें पूजा सिंघल के सीए के घर से 17.49 करोड़ रू. बरामद हुए थे.
इसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के स्वामित्व वाली सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी जांच के दायरे में आ गया. फिलहाल ईडी की टीम सभी कड़ी को जोड़ने में जुटी है. यही वजह है कि अबतक दो बार पूजा सिंघल को रिमांड पर लिया जा चुका है. माना जा रहा है कि साहिबगंज के डीएमओ से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.