रांचीः ईडी सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में अब सरकार के बेहद करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा का भी नाम सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा ही संथाल इलाके में हो रहे अवैध माइनिंग का किंगपिन है. इस मामले में ईडी जल्द ही पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है. दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पिछले तीन दिनों से ईडी पूछताछ कर रही है.
ईडी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो डीएमओ ने पूछताछ में बताया है कि संथाल परगना में पंकज मिश्रा के द्वारा अवैध कारोबार के पूर्ण नियंत्रण की बात बतायी गयी है. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि हैं. जानकारी के अनुसार पंकज ने भी अपने रिश्तेदारों के नाम पर खनन पट्टा का लीज साहिबगंज में लिया है.