रांची : IAS मनीष रंजन ईडी दफ्तर पहुंच गए गए है. टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले 28 मई को IAS मनीष रंजन से पूछताछ हो चुकी है. जिसके बाद आज दूसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.

टेंडर कमीशन घोटाले की जांच के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. उसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है. इन्हीं डॉक्यूमेंट से ईडी को मनीष रंजन का लिंक मिला है. ईडी ने इससे पहले उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर ईडी से अगली तारीख मांगी थी. इसके बाद ईडी ने फिर उन्हें 25 मई को समन भेजा था और 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Share.
Exit mobile version