रांची: IAS पूजा सिंघल के कई काले कारनामों की जानकारियां ED के हाथ लगी हैं। मनरेगा घोटाले की पूछताछ से शुरू हुई जांच की प्रक्रिया अब पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल की तरफ शिफ्ट हो गई है। सूत्रों की मानें तो पूजा से पूछताछ के क्रम में कई हैरान करने वाले फैक्ट सामने आए हैं। इसके अलावा भी पूजा के पति के इस हॉस्पिटल में कई झोल हैं जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।
इस दौरान कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। ED इसे अगले सप्ताह झारखंड हाईकोर्ट के समक्ष पेश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि पूजा सिंघल की सारी काली कमाई पति के पल्स हॉस्पिटल को तैयार करने में खपाया गया है। इसके लिए जमीन खरीदने से लेकर बिल्डिंग बनाने और मशीन की खरीदारी तक में 80-90 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इनमें ज्यादातर लेन-देन कैश में हुए हैं। पल्स संजीवनी हेल्थ केयर प्रा लि ने 38.04 डिसमिल जमीन पर अस्पताल बनाया है। इसमें 36.39 डिसमिल जमीन पंचवटी बिल्डर, निदेशक रवि कुमार सरावगी ने रांची सर्कुलर रोड गृह निर्माण सहयोग समिति से ली थी।
समिति के अध्यक्ष पुष्पा रुंगटा एवं सचिव सुनील रुंगटा (मां-बेटा) ने 30 जुलाई 2016 को यह जमीन रवि कुमार सरावगी को बेच दी थी। वहीं, प्लॉट के कोने (बूटी रोड-हरिहर सिंह रोड) की 1.65 डिसमिल जमीन अभिषेक झा की मां अमिता झा के नाम है।