रांची। आर्मी जमीन घोटाले मामले में राजधानी रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है। गिरफ्तार छवि को ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए 6 दिनों के रिमांड पर लिया है। यह रिमांड रविवार यानी 7 मई से शुरू होगी जो अगले 6 दिनों तक यानी 12 मई तक चलेगी।
बता दें, ईडी ने कोर्ट से जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन से पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी। जिसपर PMLA कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी है. जानकारी के लिए आपको बता दें, सरकारी और गैर सरकारी जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार यानी 4 मई को कोर्ट में पेशी के बाद देर रात छवि रंजन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें फिर से 5 मई को ईडी की विशेष कोर्ट में दिनेश कुमार राय के कोर्ट में किया पेश गया था. जहां पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेजा गया है।
राज्य के कई ठिकानों में 13 अप्रैल से कार्रवाई कर रही ईडी
बता दें, बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन के रांची स्थित सरकारी अवासा और जमशेदपुर के कदमा स्थित फ्लैट समेत कई अंचलाधिकारी और जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद 13 अप्रैल की देर रात ईडी ने मामले में बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें उसके अगले दिन यानी 14 अप्रैल को ईडी की विशेष अदालत में पेशी के बाद ईडी ने सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट में 5 दिनों के रिमांड की मांग की थी. जिसपर कोर्ट ने चार दिनों के रिमांड पर अपनी मंजूरी दी थी. वहीं चार दिन के रिमांड खत्म होने पर ईडी ने फिर से कोर्ट से 5 दिनों के रिंमांड की मांग की थी. वहीं सभी आरोपियों का रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में फिर से 24 अप्रैल को पेश किया गया और दुबारा उन्हें तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया था.