Patna : राजधानी में भारतीय वायुसेना (IAF) के जांबाजों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में एक भव्य एयर शो की रिहर्सल की. यह रिहर्सल आगामी 23 अप्रैल को होने वाले विजयोत्सव की तैयारी के तहत जेपी गंगा पथ पर आयोजित की गई. आज के शो में वायुसेना के लड़ाकू विमानों और पैराग्लाइडर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. करीब 1500 फीट की ऊंचाई पर वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के 9 हॉक विमानों ने समन्वय, अनुशासन और शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया. इसके अलावा, आकाशगंगा टीम के पैरा-जंपर्स ने बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ पैराशूट से उतरते हुए देशभक्ति का एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया.
23 अप्रैल को दो भागों में होगा ऐतिहासिक शो
23 अप्रैल को शौर्य दिवस के अवसर पर यह ऐतिहासिक एयर शो दो भागों में आयोजित होगा. पहले भाग में 15 मिनट के दौरान पैरा-जंपर्स आसमान में तिरंगे की आकृति बनाएंगे, जबकि दूसरे भाग में सूर्य किरण टीम अपनी रोमांचक फ्लाइंग स्किल्स से 45 मिनट तक आकाश को रंग देगी. शो में विमानों की सटीक उड़ानें, उल्टी दिशा में करतब और अलग-अलग फॉर्मेशन दर्शकों को रोमांचित कर देंगे.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल
इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर किया गया है. उन्होंने कहा, “यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है. पहली बार आज़ादी के बाद बिहार को सैन्य सम्मान कार्यक्रम की मंजूरी मिली है.” इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
Also Read : झारखंड में मतदाता सूची में सुधार के लिए नहीं हुई कोई अपील
Also Read : बरौनी स्पेशल ट्रेन अब रांची से होकर गुजरेगी, जानें कब से शुरू होगी सेवा
Also Read : बोकारो फारेस्ट विभाग के कार्यालय में कई कागजातों को खंगाल रही ED
Also Read : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार का आमेर महल में हुआ जोरदार पारंपरिक स्वागत