जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं रोड से इसलिए आया ताकि आपलोगों से आमने सामने आकर बातचीत करूं. मौसम खराब होने के बावजूद कोई भी रूकावट आपसे अलग नहीं कर सकती. करमा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छह नई वंदे भारत ट्रेनें मिली है. जिससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार व प्रगति के अवसर बनेंगे. पीएम आवास योजना के तहत हजारों को अपना पक्का घर भी मिला. करमा पूजा के दिन बहनों को अपना घर देकर ये भाई धन्य हो गया. लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के लिए सारा विपक्ष एकजुट था, लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा. मोदी पर जो युवा और मध्य वर्ग का भरोसा है उसे मजबूत बनाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा.
भाजपा और झारखंड का दिल का रिश्ता
मोदी ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता के बावजूद अपने समर्थन की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे युवाओं और मध्यवर्ग के विश्वास को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने भाजपा और झारखंड के रिश्ते को चुनावी नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा रिश्ता बताया. प्रधानमंत्री ने झारखंड के “तीन दुश्मनों” के रूप में जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस का नाम लिया. उनका कहना था कि ये दल आदिवासियों के हितों की अनदेखी करते हैं और राज्य में घुसपैठ की समस्या पर कदम नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया है. पीएम ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ एकजुट हों और भाजपा को समर्थन देकर राज्य के विकास में योगदान दें.
Share.
Exit mobile version