Pakur (Mithu Yadav) : फरक्का ब्लॉक महिला मंडलीय की पहल पर आज फरक्का नुरुल हसन कॉलेज में महिलाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरक्का विधानसभा के MLA मोनिरुल इस्लाम उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और समाज में उनके योगदान के महत्व को समझाना था, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपने कदम मजबूती से रख सकें.
इस कार्यक्रम में MLA ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और कहा कि आज की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि ममता बनर्जी की सरकार ने महिलाओं, गरीबों और बेरोजगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, जिससे सड़कों का महाजाल तैयार हुआ है और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सुधार हुए हैं.
साथ ही साथ यह भी कहा कि महिलाओं को अपने हुनर को पहचानना चाहिए और शिक्षा की दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. एक महिला का संघर्ष ही समाज में बदलाव ला सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो वे उन्हें 24 घंटे मदद देने के लिए तत्पर हैं.
कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं जैसे कि जंगीपुर सांगठनिक जिला महिला अध्यक्ष हलीमा खातून, प्रख्यात शिक्षाविद् सोमेन पांडे, अरुणमय दास और जिला परिषद सदस्य अंजुमरा खातून भी उपस्थित थे.
Also Read : पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश बनी RJD महिला की “प्रदेश अध्यक्ष”
Also Read : कांग्रेस का बड़ा वादा… दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना
Also Read : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : अब AI से कटेगा ऑटोमेटिक चालान
Also Read : पूरे झारखंड में आतंकी मॉड्यूल ट्रेनिंग का था मंसूबा, शाहबाज ने उगले कई राज
Also Read : राजधानी एक्सप्रेस का बदला समय, जानें आज कितने बजे रांची से खुलेगी ट्रेन