मुंबई : टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव को साझा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पहले पति द्वारा इस्लाम कबूल करने के लिए ब्रेनवॉश किया गया था. चाहत की पहली शादी 2006 में भारत नरसिंघानी से हुई, जो जल्दी ही टूट गई. इसके बाद उनकी दूसरी शादी फरहान मिर्जी से हुई, जिसके बाद उन्होंने इस्लाम अपनाया. 2018 में फरहान से तलाक के बाद चाहत ने उन पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था.
मैं कट्टर नहीं हूं
एक इंटरव्यू में चाहत ने कहा, “मैं कट्टर नहीं हूं, बल्कि आध्यात्मिक हूं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. इस्लाम को मैंने तब समझा जब मैं शादी में थी, और अब मैं अपनी जड़ों में वापस आकर खुश हूं.”
भगवान की पूजा से रोका गया
चाहत ने बताया कि तलाक के बाद उन्हें अपनी पहचान वापस पाने में समय लगा. उन्होंने कहा, “मुझे इस्लाम में यकीन करने में भी समय लगा. लेकिन अब मैं जानती हूं कि क्या सही है और क्या गलत.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कहा गया था कि अपने भगवान की पूजा न करें, जो उनके लिए सबसे गलत था. चाहत ने खुशी जाहिर की कि वे अब अपने सनातन धर्म की जड़ों में वापस लौट आई हैं.