रांची : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां बैठक कर अपनी तैयारियों की समीक्षा करती नजर आ रही हैं. इसी क्रम में विपक्षी गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानि I.N.D.I.A  के नेताओं की आज बैठक होने जा रही है. यह बैठक वर्चुअल होगी. I.N.D.I.A  की यह बैठक 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आधिकारिक शुरुआत से एक दिन पहले हो रही है.

बता दें कि कांग्रेस नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कल 14 जनवरी से मणिपुर के थौबल स्थित एक निजी मैदान से होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. मणिपुर से 14 जनवरी को यात्रा शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

Share.
Exit mobile version