गिरिडीह : 6 दिसंबर को होने वाली आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बैठक में शामिल होने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मना कर दिया है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि व्यस्तता के कारण वे कल होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग नही लेंगे.

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए बना विपक्ष गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. बिखरने लगा है. बताते चलें कि इस गठबंधन की अब तक अगुआई करने वाली कांग्रेस के साथ अब ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता भी बैठक में भाग लेने से इंकार कर दिया है. वहीं तीन राज्यों में मिली हार के बाद टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की चुनाव में रणनीति ही सही नहीं थी. कांग्रेस ने भी टीएमसी नेता के ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने के बावजूद, ममता ने कभी भी लोगों से भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की.

इसे भी पढ़ें: रिम्स से फरार चेन स्नैचर शाकिब पुदांग से गिरफ्तार, पति-पत्नी भेजे गए जेल

Share.
Exit mobile version