झारखंड:  के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसके बाद बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए, सोरेन ने कहा कि वे दिल्ली निजी काम के सिलसिले में आए हैं और बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि वे वर्तमान में जहां हैं, वहीं पर हैं.

मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए, सोरेन ने कहा, “आप लोग जैसे हमसे सवाल पूछ रहे हैं, हम क्या कह सकते हैं? हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम निजी काम के लिए आए हैं और अभी भी वहीं पर हैं.” जब सोरेन से कोलकाता में बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हमारी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है. मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं और बाद में आप लोगों को जानकारी दी जाएगी.”

चंपाई सोरेन की दिल्ली यात्रा और उनके बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

 

Share.
Exit mobile version