रांची : भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुईं पूर्व भाजपा नेता डॉ. लुइस मरांडी ने कहा है कि उन्होंने पार्टी को काफी समय दिया और ईमानदारी से काम किया. उन्होंने बताया, “जब चुनाव का समय आया, तो भाजपा ने मुझे बरहेट से चुनाव लड़ने को कहा, जबकि मैंने दुमका को 24 साल दिए हैं. मैं बरहेट के बारे में कुछ नहीं जानती, लेकिन दुमका के लिए मेरी समझ और जुड़ाव गहरा है.”

https://x.com/ANI/status/1848445517426266620

मुझे लोगों की सेवा के लिए मंच की जरूरत थी

डॉ. मरांडी ने कहा कि जब पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी और दुमका से किसी और को मैदान में उतारा  तो उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा, “मुझे लोगों की सेवा करने के लिए एक मंच की जरूरत थी. मैंने सीएम हेमंत सोरेन से बात की  और उन्होंने मेरा स्वागत किया.”

Also Read: ‘ये निराश व नकारे हुए लोग हैं जो दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं’, डॉ लुइस मरांडी व कुणाल सारंगी के भाजपा छोड़ने पर बोले प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

Share.
Exit mobile version