नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मरघट बाबा मंदिर में पुजारियों का रजिस्ट्रेशन कर इस योजना की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करना है.
लेकिन इस योजना पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें पुजारी अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहते हैं कि पहले यमुना की सफाई कराएं. वीडियो में पुजारी का कहना था कि केजरीवाल ने पांच साल पहले यमुना को स्वर्ग बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें केजरीवाल की 18 हजार रुपये की राशि नहीं चाहिए और अब हिंदू समाज एकजुट हो चुका है. मनोज तिवारी ने इस वीडियो को पोस्ट कर केजरीवाल की घोषणाओं को ‘झूठे दावे’ बताते हुए कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और केजरीवाल का समय समाप्त हो गया है.
https://x.com/ManojTiwariMP/status/1874000045865136498
अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते हैं और उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए यह योजना लाई गई है. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये दिए जाएंगे, जो देश में पहली बार हो रहा है.