रांची : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिये निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में धुर्वा स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से Election Masscot “i-Bhai” व अन्य प्रचार-प्रसार सामग्रियों का लोकार्पण किया गया.

मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने Election Masscot “i-Bhai” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैसे कर्मचारी और मीडियाकर्मी जो अपने चुनावी ड्यूटी के दौरान वोट देने से वंचित रह जाते हैं, उन कर्मचारियों को “i-Bhai” मदद करने के लिए मौजूद रहेगा. “i-Bhai” के जरिए मतदाताओं को हर जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. “i-Bhai” एक तरह से हेल्प डेस्क की तरह काम करेगा. साथ ही मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा दो गाने की भी लॉन्चिंग की गई है. इनके एक गाना स्थानीय भाषा (नागपुरी) और दूसरा रैप सॉन्ग है. दोनों गाने युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रेरित हो सके. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड  के. रवि कुमार समेत अन्य कई अधिकारी मजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : शव मिलने से सनसनी : कुएं में तैरती मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें: काले हीरे के काले कारोबार पर शिकंजा, पिपराडीह और जमुनिया से 100 टन कोयला जब्त

Share.
Exit mobile version