रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट जेडीयू को दिया गया है. इस बीच रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट की जेडीयू को दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस विधिवत घोषणा के बाद वे दुखित हैं, लेकिन विचलित नहीं हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को उन पर भरोसा नहीं था. उन्होंने जेडीयू को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए आजसू, जदयू और लोजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. राज्यभर में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया. बीजेपी कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में हिमंता बिस्वा शर्मा और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर मिलकर चुनाव लड़ेगी.