रांची : भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मैं भारत हूं… जागरूकता गीत की लांचिंग झारखंड की स्थानीय भाषाओं में की है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर इस गीत को मुंडारी, कुड़ुख, हो, संथाली व खड़िया भाषा में तैयार किया गया है. इसके अलावा विशेष आईटी टूल भी लॉन्च किया गया. भारत निर्वाचन आयोग के अफसरों की मौजूदगी में इसका डेमो भी दिया गया.
चुनाव प्रश्न बैंक पुस्तक का विमोचन
मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ तैयार चुनाव प्रश्न बैंक नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. पुस्तक के अंग्रेजी और हिंदी संस्करण का विमोचन भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों की ओर से किया गया. इस पुस्तक में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 1200 से अधिक बहुविकल्पीय प्रश्नों का समावेश है. इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग के अफसरों ने सभी जिलों के डीसी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप चुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास और उप चुनाव आयुक्त मनोज कुमार साहू, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार मौजूद रहे.