हजारीबाग। चरही -घाटो मार्ग के पिपरा में दो वाहनों की ठोकर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक कोयला लदा हाईवा एक बाईक सवार को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा को जोरदार ठोकर मार दी।
इससे हाइड्रा पलट गया। हाइड्रा चालक कमलेश यादव (30) अपने ही हाइड्रा के ही चक्का के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा चालक को बाहर निकाल पाए। हाइड्रा चालक कमलेश यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। चरही पुलिस को दुर्घटना की जानकारी देकर घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए पहले मांडू सीएचसी भेजा गया।
हालत नाजुक देखते हुए रांची के लिए रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। दोनों वाहनों को पुलिस अपनी निगरानी में कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त हाइड्रा मशीन तापीन नॉर्थ कोलियरी में स्क्रैप उठाने के कार्य में लगा हुआ है।