Joharlive Team

हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह की जमीन पर कब्जा।बरियातू थाना में मामला दर्ज। पलामू जिले के हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसको लेकर कमलेश सिंह ने बरियातू थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि कमलेश सिंह ने बरियातू थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री अंकिता सिंह के नाम से कांके अंचल जिला रांची के खाता संख्या 160 और प्लॉट संख्या 1998, रकवा 40D की हिस्ट्री वर्ष 2008 में कराई गई थी। इसके बावजूद भी दूसरे लोगों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है।इसे लेकर विधायक कमलेश सिंह ने बरियातू थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

कमलेश सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है
विधायक कमलेश सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला सीबीआई के न्यायालय में लंबित है। जिस जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है वह जमीन सीबीआई और ईडी के अधीन वर्ष 2011 से विचाराधीन है।जानकारी के अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में कमलेश सिंह झारखंड सरकार में बतौर खाद्य व आपूर्ति और सिंचाई विभाग के मंत्री पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपपयोग करते हुए सरकारी राजस्व को जमकर चपत लगाया और 50 से अधिक अंचल संपत्ति गुड़गांव, रांची व पलामू में समेत अकूत चल-संपत्ति भी अर्जित की।उन्होंने तमाम अचल संपत्ति का बुक वैल्यू महज 5.8 करोड़ रुपये ही दिखाया, जो ईडी के आकलन में कम से कम 50 करोड़ रुपये है।

Share.
Exit mobile version