पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक पत्थर खदान में पति-पत्नी ने छलांग लगा दी. जिसमें पति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलते ही ओपी की पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पत्थर खदान पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, इस मामले के बाद गांव में मातम पसरा है. जबकि परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ओपी प्रभारी सुकरू उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश का है. उनका कहना है कि दोनों के बीच अनबन के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.