जमशेदपुर : जमशेदपुर की गोविंदपुर पुलिस ने एक माह पूर्व लापता 28 वर्षीया रीना देवी के कंकाल को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने रीना के हत्यारे कथित प्रेमी मुकेश भट्ट को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर मृतका के पति अक्षयलाल साह ने एक माह पूर्व गोविंदपुर थाना में पत्नी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अक्षय ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वे एसपी से मिलने पहुंचे थे. एसपी ने थाना प्रभारी को जांच करने का आदेश दिया, तब पुलिस ने कंकाल को बरामद किया है.
अक्षय ने बताया कि वह मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं और कोलकाता के जूट मिल में काम करते है. रीना से उनकी शादी साल 2007 में हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. दो साल पूर्व रीना बच्चों संग गोविंदपुर स्थित अपने मायके आ गई थी. यहां वह विवेकनगर में किराये के मकान में रहती थी. अक्षय के अनुसार, रीना ने मुकेश को 4 से 5 लाख रुपये दिये थे और उसके गहने भी गायब हैं.
मामले को लेकर रीना के बेटे आदर्श ने बताया कि 22 अगस्त की रात मुकेश उनके घर आया था और घर आते ही गुस्से में मोबाइल पटक दिया. मुकेश मां से अपनी भतीजी के इलाज के लिए रुपए मांग रहा था. थोड़ी देर बाद मां उसके साथ चली गई और वापस नहीं लौटी, जिसके बाद उसने दूसरे दिन पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी. आदर्श ने बताया कि मुकेश मजदूरी का काम करता है और बीते तीन माह से वह मां के संपर्क में था.
इधर, मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह रीना से तीन माह से संपर्क में था. रीना उस पर शादी का दबाव बना रही थी. घटना की रात वह उसे अपने साथ ले गया और हुरलुंग जाने वाले रास्ते में हत्या कर शव को फेंक दिया. इधर, पुलिस ने कंकाल को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.